नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता फैसल खान ने एक बार फिर अपने भाई, सुपरस्टार आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए फैसल ने दावा किया कि आमिर का ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ शादी से पहले संबंध था और उनका एक बच्चा भी है। यह आरोप ऐसे समय में फिर से सामने आया है जब फैसल ने अपने परिवार से पूरी तरह से अलग होने की औपचारिक घोषणा की है।
‘मेला’ फेम अभिनेता फैसल खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि आमिर का रीना दत्ता से तलाक के बाद जेसिका हाइन्स के साथ रिश्ता था। फैसल ने कहा, “आमिर का शादी हुआ था, तलाक हो गया रीना के साथ… और फिर उसका रिलेशन था जेसिका हाइन्स के साथ, जिसका, उनका अवैध बच्चा भी है… आउट ऑफ वेडलॉक।” उन्होंने यह भी दावा किया कि उस दौरान आमिर निर्देशक किरण राव के साथ रह रहे थे, जो बाद में उनकी दूसरी पत्नी बनीं।
फैसल ने आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदारों ने उनकी मां की ममेरी बहन से शादी करने के लिए उन पर दबाव डाला। फैसल ने कहा, “मेरा परिवार मुझ पर मेरी मौसी- मेरी मां की ममेरी बहन- से शादी करने का दबाव डाल रहा था। मैं ऐसा बिल्कुल नहीं चाहता था, लेकिन तभी से वे मुझ पर शादी का दबाव डालने लगे। मैं अपने काम पर ध्यान दे रहा था और मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी। इस वजह से मेरी अपने परिवार के साथ कई बार बहस हुई। इसलिए मैं उनसे दूर रहने लगा, क्योंकि जब भी मैं उनसे मिलता, तो इस बात पर झगड़ा होता था और मुझे झगड़ा बिल्कुल पसंद नहीं है। मेरे मना करने पर मेरा परिवार और मेरी मां नाराज हो गईं।”
परिवार से तोड़े सभी रिश्ते
सोमवार को फैसल खान ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने सभी रिश्तेदारों से कानूनी और भावनात्मक रूप से दूरी बनाने की पुष्टि की। उन्होंने एक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह कदम, हालांकि कठिन है, लेकिन उनके मानसिक स्वास्थ्य और आगे बढ़ने के लिए जरूरी है। फैसल के अनुसार, यह निर्णय “दुर्भाग्यपूर्ण अतीत की घटनाओं” के बाद लिया गया है।

सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, फैसल ने अपने दिवंगत माता-पिता, ताहिर हुसैन और जीनत ताहिर हुसैन की संपत्ति पर सभी दावों को छोड़ दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे आमिर खान से न तो वित्तीय सहायता लेंगे और न ही उनके घर पर रहेंगे।
परिवार पर लगे आरोप और सफाई
यह पहली बार नहीं है जब फैसल ने अपने परिवार पर इस तरह के आरोप लगाए हैं। इससे पहले, उन्होंने दावा किया था कि आमिर और परिवार के अन्य सदस्यों ने उनकी जिंदगी को नियंत्रित करने की कोशिश की। उन्होंने यहाँ तक आरोप लगाया कि उन्हें एक साल तक घर में जबरन कैद करके रखा गया और उनकी मर्जी के खिलाफ दवाएं दी गईं। फैसल ने यह भी बताया कि उनके जीवन में समस्याएं 2002 में तब शुरू हुईं, जब उन्होंने एक पत्र में अपनी बहन निखत की तीन शादियों और आमिर के अवैध बच्चे का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि परिवार ने उन्हें “पागल” घोषित कर दिया और “पारिवारिक राजनीति” के जरिए उन्हें अलग-थलग कर दिया।
इन आरोपों पर, खान परिवार ने एक संयुक्त बयान जारी कर फैसल के दावों को खारिज कर दिया। बयान में आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता, उनके बच्चे जुनैद और इरा, मंसूर खान, इमरान खान और किरण राव शामिल थे। उन्होंने कहा कि फैसल द्वारा उनकी मां, बहन और आमिर का दिया गया चित्रण “पीड़ादायक और भ्रामक” है। बयान में कहा गया कि फैसल से जुड़े हर निर्णय को परिवार ने सामूहिक रूप से, डॉक्टरों की सलाह पर, और उनकी भलाई के लिए ही लिया था।