Saturday, October 11, 2025
Homeभारतपाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 15 मई तक बंद रहेंगे भारत...

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 15 मई तक बंद रहेंगे भारत के 32 एयरपोर्ट

नई दिल्लीः भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन अधिकारियों ने नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी कर उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है। ये आदेश 15 मई तक प्रभावी रहेगा। 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सुबह के ताजा अपडेट में कहा, “परिचालन कारणों से यह बंद 15 मई 2025 को भारतीय समयानुसार 05:29 बजे तक रहेगा।”

इन प्रभावित हवाई अड्डों में आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपोरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलई शामिल हैं।

इस अवधि के दौरान इन हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ान गतिविधियां निलंबित रहेंगी। एएआई ने दिल्ली और मुंबई फ्लाइट इन्फॉर्मेशन रीजन में हवाई यातायात सेवा (एटीएस) के 25 मार्गों को भी परिचालन कारणों से अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, “नोटम जी0555/25 (जो जी0525/25 को प्रतिस्थापित करता है) के अनुसार, 25 मार्ग खंड 14 मई 2025 को 2359 यूटीसी (15 मई 2025 को 0529 भारतीय समयानुसार) तक ग्राउंड लेवल से लेकर असीमित ऊंचाई तक अनुपलब्ध रहेंगे।”

एयरलाइनों और उड़ान संचालकों को मौजूदा हवाई यातायात सलाह के अनुसार वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाने की सलाह दी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यवधान को कम करने के लिए संबंधित एटीसी इकाइयों के समन्वय में अस्थायी बंद का प्रबंधन किया जा रहा है। प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया ने कहा, “मौजूदा स्थिति में हम सभी यात्रियों से अपडेट रहने का आग्रह करते हैं।”

एयर इंडिया ने बताया, “विमानन अधिकारियों की सूचना के अनुसार, भारत के कई हवाई अड्डों के बंद रहने के कारण जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें 15 मई तक रद्द की जा रही हैं। हालांकि, यह स्थिति बदल रही है, इसलिए ग्राहकों से अनुरोध है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए हमारे आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स देखें।”

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के अनुसार, देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने के लिए यात्रियों को निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि चेक-इन और बोर्डिंग सुचारू हो। चेक-इन प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद हो जाता है।

एयर इंडिया ने आगे कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट की सलाह के अनुसार, यात्रियों को सुरक्षा जांच चौकियों पर अतिरिक्त समय के लिए तैयार रहना चाहिए और सुचारू प्रक्रिया के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करना चाहिए। हम सभी यात्रियों को सलाह देते हैं कि हवाई अड्डे पर जाने से पहले हमारी वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा