Saturday, October 11, 2025
Homeविश्वजॉर्डन से सऊदी अरब हज करने गए 14 तीर्थयात्रियों की मौत, 17...

जॉर्डन से सऊदी अरब हज करने गए 14 तीर्थयात्रियों की मौत, 17 लापता, तलाशी अभियान जारी

अम्मान: जॉर्डन ने रविवार को कहा कि सऊदी अरब में हज की रस्में अदा करने के दौरान 14 नागरिकों की मौत हो गई और 17 अन्य लापता हो गए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सूफियान कुदाह ने एक बयान में कहा कि जॉर्डन मृतकों को दफनाने या उनके परिवारों के अनुरोध पर उनके घर वापसी के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ संपर्क में है।

बयान के अनुसार, सऊदी अधिकारी 17 लापता तीर्थयात्रियों की तलाश कर रहे हैं। बयान में न तो घटना की विस्तृत जानकारी दी गई और न ही इसके कारण का खुलासा किया गया, लेकिन जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले बताया कि हज यात्रा के दौरान जॉर्डन के छह नागिरकों की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई।

इस साल भारत से गए हैं इतने यात्री

इस साल भारत से गए एक लाख 75 हजार से अधिक हज यात्रियों की भारतीय हज मिशन पूरा ख्याल रख रहा है। इससे पहले जब यात्रियों का समूह मक्का पहुंचा तब सऊदी अरब में भारत के राजदूत सुहेल एजाज खान ने एक वीडियो पोस्ट जारी कर कहा था,”भारतीय हज मिशन ने सऊदी हज मंत्रालय और अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर हज यात्रियों को मीना से अराफात ले जाने, उनके वहां ठहरने और उनकी वापसी समेत अन्य इंतजाम करा रहा है। आज के बाद हज की मुख्य रस्म पूरी हो जाएगी।”

यात्रियों की सहायता में नहीं छोड़ा जा रहा कोई कसर-अधिकारी

मक्का में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि वे हज यात्रियों को सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उम्मीद है कि इस साल सऊदी अरब सहित दुनिया भर से लगभग 25 लाख तीर्थयात्री हज करेंगे। भारत को हज 2024 के लिए 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा मिला है।

बस के बजाय हाई-स्पीड हरमैन ट्रेन से यात्रियों ने किया सफर

पिछले महीने, जेद्दा हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले भारतीय हज यात्री पहली बार बसों के बजाय हाई-स्पीड हरमैन ट्रेन से मक्का गए। यह व्यवस्था, हज यात्रियों की यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाएगी। जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास सऊदी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। (आईएएनएस)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा