Friday, October 10, 2025
Homeभारतमृतकों के परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा; RCB विक्ट्री परेड में भगदड़...

मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा; RCB विक्ट्री परेड में भगदड़ पर सीएम सिद्धारमैया ने किया ऐलान

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत के जश्न में भाग लेने के लिए बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमियों के जुटने से भगदड़ मच गई।  इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई तो कई लोगों की हालत गंभीर है।  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दुख जताते हुए कहा कि स्टेडियम के पास लोगों की भीड़ के कारण भगदड़ गई, जिस वजह से यह हादसा हो गया। 

कर्नाटक सरकार ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।  सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “सरकार ने मृतकों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।  सरकार घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी।  मैं इस घटना का बचाव नहीं करना चाहता।  हमारी सरकार इस पर राजनीति नहीं करेगी।  मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। “

सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “यह सुनकर हमें बहुत दुख हुआ कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी टीम के जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  इस त्रासदी के दर्द ने जीत की खुशी को भी खत्म कर दिया है।  मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करें। “

उन्होंने कहा, “ऐसी भगदड़ और भीड़ के बेकाबू होने के कारण अप्रिय घटना होने की आशंका के चलते टीम को विजय परेड में मार्च करने की अनुमति नहीं दी गई।  मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।  मैं जनता से अपील करता हूं कि वे समझें कि प्यार और स्नेह से ज्यादा महत्वपूर्ण जीवन है और सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दें। “

स्टेडियम तक विजय परेड को रद्द कर दिया था

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद, वे भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लोग जश्न की एक झलक पाने के लिए पेड़ों पर चढ़ते और शाखाओं पर बैठते देखे जा सकते हैं। घटना के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कर्नाटक सरकार ने पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विधान सौधा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक विजय परेड को रद्द कर दिया था। पुलिस ने बताया कि वे मंगलवार रात से ही जश्न मना रही भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं। पूरी रात सुरक्षा बल उन्हें नियंत्रित करने और यह सुनिश्चित करने में लगे रहे कि कोई अप्रिय घटना न हो।

सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को देखने के लिए विधान सौधा परिसर में भी भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे पहले, जब बुधवार को आरसीबी की टीम एचएएल एयरपोर्ट पर पहुंची, तो उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने उनका व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया।उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को गुलदस्ते भेंट किए। शिवकुमार ने विशेष रूप से क्रिकेटर विराट कोहली का स्वागत किया और उन्हें आरसीबी टीम का झंडा और कन्नड़ झंडा भेंट किया। विराट कोहली ने खुशी-खुशी झंडे स्वीकार किए और शिवकुमार के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा