Friday, October 10, 2025
Homeविश्व'पारस्परिक टैरिफ' की घोषणा से लेकर 'गोल्डन एज' की वापसी तक, डोनाल्ड...

‘पारस्परिक टैरिफ’ की घोषणा से लेकर ‘गोल्डन एज’ की वापसी तक, डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात (स्थानीय समयानुसार) अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियों पर निशाना साधते हुए अमेरिका के ‘गोल्डन एज’ (स्वर्ण युग) की वापसी का दावा किया। ट्रंप के इस भाषण में कई बड़े ऐलान हुए। आइए जानते हैं ट्रंप के संबोधन की 10 बड़ी बातें—

ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें

1. अमेरिका के स्वर्ण युग की वापसी का दावाः राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “छह हफ्ते पहले मैंने कहा था कि अमेरिका का सुनहरा दौर शुरू हो रहा है। तब से अब तक हमने इतनी तेजी से काम किया है, जितना कई सरकारें वर्षों में नहीं कर पाईं। अमेरिका वापस आ गया है और यह तो सिर्फ शुरुआत है।”

2. बाइडेन प्रशासन पर आर्थिक तबाही का आरोपः ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार को बाइडेन प्रशासन से “आर्थिक तबाही और महंगाई का बुरा सपना” विरासत में मिला। उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में ऊर्जा की कीमतें घटाई गईं और महंगाई पर लगाम लगाई गई।

3. 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर साइनः ट्रंप ने बताया कि उन्होंने अब तक करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर साइन किए हैं और 400 से ज्यादा कार्यकारी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में यह काम करने वाले वह पहले राष्ट्रपति हैं।

4. ‘डायवर्सिटी, इक्विटी और इन्क्लूजन’ नीति खत्मः ट्रंप ने फेडरल सरकार, निजी क्षेत्र और अमेरिकी सेना में लागू ‘डायवर्सिटी, इक्विटी और इन्क्लूजन’ (DEI) नीति को खत्म करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “अब हमारा देश वोक (woke) नहीं रहेगा।”

5. फ्री स्पीच की वापसीः ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार ने सरकारी सेंसरशिप को खत्म कर दिया है और अमेरिका में फ्री स्पीच (स्वतंत्र अभिव्यक्ति) वापस ला दी है।

6. पारस्परिक टैरिफ की घोषणाः राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको, चीन और भारत पर ‘पारस्परिक टैरिफ’ (Reciprocal Tariffs) लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “जो देश हम पर टैक्स लगाएंगे, हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे।”

7. WHO और UNHRC से बाहर निकला अमेरिकाः ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को “भ्रष्ट” और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) को “अमेरिका विरोधी” बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका इन संगठनों से बाहर निकल गया है।

8. इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति खत्मः ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन की ‘पागल’ इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) नीति को खत्म करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कदम से ऑटो वर्कर्स और कंपनियों को आर्थिक तबाही से बचा लिया गया।

9. अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्तीः ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी का ऐलान किया और अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए अमेरिकी सेना व बॉर्डर पेट्रोल को तैनात करने का आदेश दिया।

10. अंग्रेजी बनी अमेरिका की आधिकारिक भाषाः ट्रंप ने अंग्रेजी को अमेरिका की “आधिकारिक भाषा” घोषित किया और गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ रखने का ऐलान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा